UP Board 12th Exam 2021: डेढ़ घंटे की होगी बोर्ड परीक्षा, इन बदलावों के साथ जुलाई में होंगे एग्जाम
AajTak
UPMSP UP Board 12th Exam 2021: परीक्षा 3 घंटे के बजाय केवल डेढ़ घंटे यानी 90 मिनट की होगी. परीक्षा में कुल 10 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें से 3 के जबाव देने होंगे. शिक्षा विभाग कोरोना महामारी की स्थिति का जायज़ा लेने के बाद बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स पर कोई फैसला लेगा.
UPMSP UP Board 12th Exam 2021: उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने आज 29 मई को जानकारी दी है कि राज्य में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती हैं. उन्होंने जानकारी दी कि परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया जाएगा. लगभग 27 लाख छात्र इस वर्ष यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं जिन्हें अब नये पैटर्न के अनुसार परीक्षा देनी होगी. Class 10 examination has been cancelled. They will be promoted to class 11. 12th board exam may be conducted in the second week of July. The exam time will be reduced to 1:30 hours. They have to do only 3 questions out of 10: Dr Dinesh Sharma, Deputy Chief Minister pic.twitter.com/V4Pb3X0kkiRedmi A4 5G Price in India: शाओमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो ब्रांड का सबसे सस्ता 5G फोन है. कंपनी ने Redmi A4 5G को लॉन्च किया है, दो दमदार फीचर्स के साथ 9 हजार रुपये से कम के बजट में आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
बीते कुछ सालों में, Artificial Intelligence ने कई sectors को revolutionize कर दिया है, और education field पर भी इसका बड़ा असर हुआ है. AI-powered technologies के development के साथ, हमारे सीखने और सिखाने के तरीके में बड़ा transformation हो रहा है. India में, जहां education system vast और diverse है, AI, students के education पाने के तरीके को नया रूप देने में बड़ा रोल निभा सकता है. आइए जानते हैं कि AI teachers भारत में education system को कैसे बदल सकते हैं, और इस बदलाव का students, teachers और पूरे देश पर क्या असर हो सकता है.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.