UP Block Pramukh Elections 2021: इटावा में SP सिटी को जड़ा थप्पड़, बाराबंकी में घंटों हाईवे रहा जाम
Zee News
UP Block Pramukh Elections 2021: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान कई जगहों पर जमकर बवाल हुआ. इटावा में तो एसपी सिटो को थप्पड़ जड़ दिया गया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज ब्लॉक प्रमुखों (UP Block Pramukh Elections 2021) के लिए चुनाव हुए. इस दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई. इन चुनावों के नतीजे आज ही शाम तक ही आ जाएंगे. इससे पहले 349 सीटों पर पहले ही निर्विरोध चुनाव हो चुका है. इस बीच उत्तर प्रदेश के इटावा, बाराबंकी और कानपुर सहित कई जगहों पर बवाल हुआ. इटावा के बढ़पुरा ब्लॉक में सपा-भाजपा की टक्कर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प हो गई. इस दौरान 2 दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गई. एसपी सिटी को भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से थप्पड़ मारने की खबर है. पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई के तौर पर आंसू गैस फायरिंग की गई और अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाई गई. इस दौरान भाजपा सदर विधायक सरिता भदौरिया और जिला अध्यक्ष के साथ पुलिस की जमकर कहासुनी हुई.More Related News