UP ATS की जांच जारी, जानें कैसे होता था नाबालिग Hindu लड़कियों का Conversion
Zee News
Forced conversion row in Uttar Pradesh: सूत्रों के मुताबिक उमर गौतम के घर से मिले 1000 लोगों के धर्मांतरण (Conversion) के जो कागजात मिले है उनमें से 500 से ज्यादा पीड़ित परिवारों की पहचान UP ATS की टीम ने कर ली है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में जारी धर्मांतरण की साजिश (UP religious conversion conspiracy) में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस सिलसिले में यूपी एटीएस (UP ATS) की जांच में कुछ ऐसे परिवार सामने आए है जिनका आरोप है कि धर्मातंरण गैंग (Religious conversion gang) के सदस्य नाबालिग हिंदू लड़कियों (Minor Hindu Girls) को बहला फुसला कर या किसी तरह का लालच देकर गायब कर देते थे. जैसे ही ये लड़कियां बालिग होतीं तो उनका निकाह कराने के साथ ही धर्म परिवर्तन (Religious Conversion) करा दिया जाता था. इन परिवारों का आरोप है कि हिंदू बेटियों को इसी तरह मुस्लिम बनाया जाता था. UP ATS को अब तक कि जांच में 5 से 6 शिकायतें मिली हैं. पीड़ित परिवारों ने ये भी कहा कि स्थानीय पुलिस ने उनकी शिकायत को शुरुआत में नजरअंदाज किया गया था. जांच के नाम पर खानापूर्ति हुई और इसी वजह से बेटियां उनके हाथ से निकल गईं.More Related News