UP Assembly Election 2022: यूपी में किन विधायकों के टिकट काटेगी BJP? स्वतंत्र देव सिंह ने दिया ये जवाब
Zee News
UP Assembly Election 2022: यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी चुनाव को लेकर Zee News से खास बातचीत की और चुनाव से जुड़े कई अहम सवालों के जवाब दिए.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी राजनैतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने में जुट गई हैं. नेता हर तरह से मतदाताओं को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें चाहे प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा हो या फिर सत्ता में आने का प्रयास कर रहीं सपा-बसपा और कांग्रेस हों. इतना ही नहीं छोटे दल भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस बीच यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने यूपी चुनाव को लेकर Zee News से खास बातचीत की और सभी सवालों के जवाब दिए. यहां पढ़ें बातचीत के खास अंश...
इस सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इसका निर्णय स्वयं सीएम योगी करेंगे. बता दें कि काफी समय से इस बात की चर्चा चल रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. अयोध्या के वर्तमान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भी कहा था कि मुख्यमंत्री अगर अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे तो उनके लिए सौभाग्य की बात होगी. उन्होंने ये तक कहा था वो अयोध्या सीट मुख्यमंत्री के नाम पर छोड़ देंगे.