UP Assembly Election: शुरू हुई विमर्श यात्रा, सलमान नदवी ने लखनऊ से किया आगाज़, जानिए मकसद
Zee News
यात्रा की शुरुआत से पहले लखनऊ में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मौलाना सलमान नदवी ने कहा कि इस यात्रा का मकसद तमाम छोटे-बड़े समुदाय के लोगों को एकजुट करना है
लखनऊ/अहमर हुसैन: ओबीसी/एससी/एसटी अल्पसंख्यक वोट की सियासत तमाम राजनैतिक पार्टियां करती आई है लेकिन अब उत्तर प्रदेश में कुछ ऐसे छोटे राजनीतिक दल भी हैं जो इन पर अपना कब्जा जमाने के लिए और बड़ी राजनीतिक पार्टियों पर अपने हिस्सेदारी का दबाव बनाने के लिए महागठबंधन विमर्श यात्रा के नाम पर उत्तर प्रदेश में लोगों को एकजुट करने का काम कर रही हैं. जिसका आग़ाज़ लखनऊ से किया गया है. मुस्लिम धर्मगुरु और स्कॉलर मौलाना सलमान नदवी की अध्यक्षता में इन तमाम राजनैतिक पार्टियों ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विमर्श यात्रा के दौरान यह सभी लोग ओबीसी एसटी अल्पसंख्यक से जुड़े लोगों से मुलाकात करेंगे और उनसे अपील करेंगे कि जनसंख्या के अनुपात में सत्ता और सियासत में भागीदारी की लड़ाई लड़ने के लिए सभी लोग एकजुट हो. यह विमर्ष यात्रा बरेली, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, एटा और फर्रुखाबाद होते हुए कन्नौज जाएगी. इस यात्रा के पहले चरण में इन शहरों में लोगों को एकजुट करने का काम किया जाएगा तो वही दूसरे चरण की यात्रा कानपुर से शुरू की जाएगी.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?