UP Anganwadi Bharti 2021: आंगनबाड़ी में 53,000 पदों पर बंपर वैकेंसी, 5वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
Zee News
यूपी सरकार ने आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है. प्रदेश में इस समय इन तीनों श्रेणी के करीब 53000 पद खाली हैं. प्रदेश के सभी 75 जिलों में तीनों श्रेणी के लगभग 53 हजार पदों पर भर्ती होनी है.
लखनऊ: आंगनबाड़ी केंद्रों में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) में आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब तक 28 जिलों ने इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. तीन जुलाई तक सभी जिलों को विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश के सभी 75 जिलों में तीनों श्रेणी के लगभग 53 हजार पदों पर भर्ती होनी है. करीब दस साल बाद आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू प्रदेश में इस समय इन तीनों श्रेणी के करीब 53000 पद खाली हैं. राज्य में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया करीब 10 सालों बाद शुरू की है. इसके लिए उत्तर प्रदेश में रहने वाले पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं.More Related News