UP: सरकारी घर में चूल्हा लगवाना चाहता है ये विधायक, चिट्ठी लिखकर की मांग
Zee News
एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों का हवाला देते हुए कांग्रेस के विधायक ने सरकार से एक अजीब मांग कर डाली है. उन्होंने अपने और सभी विधायकों के सरकारी आवास पर चूल्हा लगवाने के लिए संपदा विभाग को चिट्ठी लिखी है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने राज्य सरकार के संपदा विभाग (Estate Department) से एक अजीब मांग कर डाली है. विधान परिषद सदस्य ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की ऊंची कीमत का हवाला देते हुए विभाग को एक चिट्ठी लिखकर अपने सरकारी आवास पर चूल्हा मांगा है. दीपक सिंह ने एमएलसी होने के नाते सरकारी मकान अलॉट किया गया है. विभाग के प्रभारी को लिखे पत्र में कहा गया है कि 2024 से पहले रसोई गैस की ऊंची कीमत से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने लिखा, "मेरे आवंटित अपार्टमेंट और डालीबाग में बहुमंजिला इमारत के तीनों ब्लॉकों में चूल्हे का इंतजाम सुनिश्चित करें, क्योंकि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत की तुलना में लकड़ी और कोयले सस्ते हैं.'More Related News