UP: शराब पीकर घर आया पति...पत्नी ने किया झगड़ा, गला दबाकर कर दी गई महिला की हत्या
AajTak
पत्नी के चिल्लाने पर नशे में धुत बबलू ृका पारा चढ़ गया. उसने पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. महिला खुद को बचाने के लिए बाथरूम में जाकर छुप गई. गुस्से में लाल हुए पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
यूपी के बांदा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि पति शराब पीकर घर आया, जिसके बाद पत्नी उससे झगड़ गई. गुस्साए युवक ने पहले तो महिला के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, मामला गिरवां थाना के मुंगुस गांव का है. यहां का रहने वाला बबलू आटा चक्की चलाने का काम करता है. गुरुवार को बबलू अपने घर शराब पीकर. पति को नशे की हालत में देख पत्नी को गुस्सा आ गया. वह बबूल से लड़ने-झगड़ने लगी.
पत्नी के चिल्लाने पर नशे में धुत बबलू ृका पारा चढ़ गया. उसने पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. महिला खुद को बचाने के लिए बाथरूम में जाकर छुप गई. गुस्से में लाल हुए पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, मां की मौत पर होने पर बच्चे जोरों पर चिल्ला रह थे. जब पड़ोसियों ने उनके रोने की आवाज सुनी तो तत्काल ही पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि घर में बच्चे रो रहे हैं और बाथरूम में महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने आरोपी पति को तत्काल ही हिरासत में ले लिया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सहित ससुराल के 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302/ 498/ 147 के तहत केस दर्ज किया है. मामले पर SHO संदीप तिवारी ने आज तक को बताया कि पति ने पत्नी की हत्या कर दी है. परिजनों की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.