दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को AIMIM देगी चुनावी टिकट, जानें पूरी खबर
AajTak
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
ओडिशा पुलिस ने बुधवार को केंद्रपाड़ा जिले के चार गांवों में फैले सात लोगों के घरों से नौ अवैध वायरलेस सेट जब्त किए हैं. उन्होंने कहा, 'ये संदेह है कि गहिरमाथा समुद्री के नो-फिशिंग जोन में मछली पकड़ने वाले ट्रॉल ऑपरेटर्स इन वायरलेस सेट का इस्तेमाल करके जंगल और समुद्री पुलिस गश्त को ट्रैक कर सकते हैं.
दिल्ली में भले ही कंपा देने वाली ठंड के बीच सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है. भले ही चुनावी तारीखों के एलान में थोड़ा वक्त हो लेकिन पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. वादों के एलान हो रहे हैं नए-नए मुद्दे उठाए जा रहे हैं. आर-पार की जंग जारी है. इस बीच बुधवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आप का कहना है कि बीजेपी नेता वोटरों को पैसे बांट रहे हैं. जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन किया. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर स्टाम्प और सिक्का जारी किया. देखें वीडियो.