महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात किए गए अंडरवाटर ड्रोन, ऐसे करेगा काम
AajTak
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए योगी सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक बनाते हुए अंडरवॉटर ड्रोन तैनात किए हैं. ये ड्रोन 100 मीटर तक की गहराई में निगरानी रखते हुए सुरक्षा प्रदान करेंगे. 45 करोड़ श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान के लिए बड़े सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं.
महाकुंभ को लेकर प्रदेश की योगी सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए लगभग तैयारी पूरी कर ली है. विश्व के सबसे धार्मिक आयोजन में तकरीबन 45 करोड़ श्रद्धालु के संगम स्नान करवाने के लिए बिल्कुल तैयार कर लिया है. इसी बात का ख्याल रखते हुए महाकुंभ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन तैनात किया गया है.
आप को बता दें कि ड्रोन 24 घंटे पानी के अंदर हर एक्टिविटी पर निगरानी रखेगा. सबसे खास बात है है कि यह अंडर वॉटर ड्रोन अंधेरे में भी लक्ष्य पर सटीक नजर रखने में कारगर हथियार साबित होने वाला है. ये पानी के नीचे 100 मीटर गहराई तक टोह लेने में सक्षम है और किसी भी समय सटीक जानकारी मुहैया कराने की खूबियों से लैस है.
यह भी पढ़ें: महाकुम्भ जाने वालों के लिए खुशखबरी, प्रयागराज और नैनी जंक्शन पर रुकेंगी ये ट्रेनें, जानें शेड्यूल
पानी के अंदर काम करने वाले ड्रोन को किया गया लॉन्च
सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रयागराज पूर्वी जोन के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राजीव नारायण मिश्र ने बुधवार को बेहद तेज गति से और असीमित दूरी तक पानी के अंदर काम करने वाले इस ड्रोन को लॉन्च किया. उन्होंने इस ड्रोन की खासियत और महाकुंभ में इसकी आवश्यकता के विषय में जानकारी दिया है.
ये ड्रोन पैनिक अंदर 100 मीटर तक जाकर हर गतिविधि की रिपोर्ट आई ट्रिपल सी तक पहुंचाएंगे. इसे असीमित दूरी तक ऑपरेट किया जा सकता है. पानी के अंदर कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि या घटना को लेकर यह सटीक जानकारी देगा, जिसके आधार पर तुरंत जरूरी कदम उठाए जा सकेंगे.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में इन दिनों जबरदस्त बर्फबारी हो रही है जिससे इन क्षेत्रों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी के चलते कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे लोगों को यात्रा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पर्यटकों बर्फबारी में खूब मौज-मस्ती भी करते दिख रहे हैं.
इन दिनों पहाड़ों पर बर्फ गिर रही है. सब बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं. गर्मी में पहाड़ पर मैगी खाकर फोटो डालना मोबाइल संस्कृति की परंपरा बन चुकी है. लेकिन हिमालय के उन्हीं शहरों में कूड़े का पहाड़ क्यों बनाया जा रहा है? हिमालय की शिवालिक ऋंखला से घिरे ऋषिकेश के लोगों ने आजतक को चिट्ठी लिखी. ऐसे में जरूरी है कि पूरे देश में इस समस्या को सबके सामने लाया जाए.
ओडिशा पुलिस ने बुधवार को केंद्रपाड़ा जिले के चार गांवों में फैले सात लोगों के घरों से नौ अवैध वायरलेस सेट जब्त किए हैं. उन्होंने कहा, 'ये संदेह है कि गहिरमाथा समुद्री के नो-फिशिंग जोन में मछली पकड़ने वाले ट्रॉल ऑपरेटर्स इन वायरलेस सेट का इस्तेमाल करके जंगल और समुद्री पुलिस गश्त को ट्रैक कर सकते हैं.
दिल्ली में भले ही कंपा देने वाली ठंड के बीच सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है. भले ही चुनावी तारीखों के एलान में थोड़ा वक्त हो लेकिन पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. वादों के एलान हो रहे हैं नए-नए मुद्दे उठाए जा रहे हैं. आर-पार की जंग जारी है. इस बीच बुधवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आप का कहना है कि बीजेपी नेता वोटरों को पैसे बांट रहे हैं. जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.