Delhi: पुलिस की नकली वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड के साथ हनीट्रैप गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, दो महिलाओं की तलाश
AajTak
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के तीन सक्रिय बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान नीरज त्यागी उर्फ धीरू (42), आशीष माथुर (31) और दीपक उर्फ सजन (30) के रूप में हुई है. इनमें से दो आरोपी नीरज और दीपक पहले से बिंदापुर थाने में दर्ज एक हनी ट्रैप मामले में वांछित थे.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दिल्ली पुलिस के फर्जी आईडी कार्ड और वर्दी का इस्तेमाल करके भोले-भाले लोगों को ठगा. क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 24 दिसंबर को मुख्य कंझावला रोड पर जाल बिछाया और आरोपियों को एक कार से पकड़ा. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने अपराध कबूल कर लिया.
हैनीट्रैप गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार
अगस्त 2024 को बिंदापुर थाने में दर्ज हुए मामले में डॉक्टर को एक महिला ने फोन पर बातों में उलझाया. डॉक्टर को इलाज के बहाने महिला ने अपने फ्लैट पर बुलाया, जहां फर्जी पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर 9 लाख रुपये वसूले थे. पुलिस को इस गैंग की लंबे समय से तलाश थी. इस गैंग में शामिल दो महिलाएं फरार चल रही हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.
डॉक्टर को फंसाकर वसूले थे 9 लाख रुपये
क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से तीन फर्जी दिल्ली पुलिस आईडी कार्ड, एक हेड कांस्टेबल रैंक की वर्दी, एक आई-20 कार और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली में भले ही कंपा देने वाली ठंड के बीच सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है. भले ही चुनावी तारीखों के एलान में थोड़ा वक्त हो लेकिन पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. वादों के एलान हो रहे हैं नए-नए मुद्दे उठाए जा रहे हैं. आर-पार की जंग जारी है. इस बीच बुधवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आप का कहना है कि बीजेपी नेता वोटरों को पैसे बांट रहे हैं. जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन किया. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर स्टाम्प और सिक्का जारी किया. देखें वीडियो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO