UP: विधानसभा की कार्यवाही में चुप रहने वाले 100 विधायकों को बोलने के लिए मिलेगा एक दिन
AajTak
महिला विधायकों को बोलने के लिए एक दिन का विशेष समय देने के बाद अब यूपी राज्य के उन विधायकों को बोलने का मौका देना, जिन्होंने अब तक के सत्र में एक भी बास सवाल-जवाब नहीं किए हैं. सूबे में ऐसे विधायकों की संख्या 100 के लगभग है. जिन्होंने कार्यवाही के दौरान अब तक कुछ नहीं बोला है.
उत्तर प्रदेश विधासभा की कार्यवाही में नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं. पहले महिला विधायकों को अपनी बात रखने के लिए एक दिन दिया गया था तो वहीं अब उन विधायकों को बोलने का मौका दिया जा रहा है, जिन्होंने अब तक की कार्यवाही में एक भी सवाल-जवाब नहीं किए हैं.
बता दें कि 403 सदस्यों वाली उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 100 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने बजट और मानसून सत्र के दौरान कुछ भी नहीं बोला है. इन विधायकों को अब शीतकालीन सत्र में बोलने के लिए एक दिन का समय दिया जाएगा. इस दिन सिर्फ यही विधायक बोलेंगे. हालांकि, फिलहाल इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. इस बार यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवम्बर के अंतिम सप्ताह या दिसम्बर के पहले सप्ताह में होगा.
हाल ही में 22 सितंबर को यूपी की विधानसभा और विधान परिषद में सिर्फ महिला विधायकों का विधान परिषद सदस्यों को बोलने के लिए एक दिन दिया गया था. इस कदम की सत्ताधारी दल समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने सराहना की थी.
सत्र की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्घाटन भाषण से हुई थी. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान की दिशा में काम कर रही है. सीएम योगी ने आगे कहा कि हमने देखा है कि सदन में पुरुष नेताओं की बातों के पीछे महिला सदस्यों की आवाज दबा दी जाती है. लेकिन आज सदन की कार्यवाही में उन्हें महिला सदस्यों की बातें सुनकर अपनी गलती का अहसास होना चाहिए.
इस दौरान महिला सदस्यों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात की. कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने महंगाई का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की बेहतरी के लिए राज्य में महंगाई और बेरोजगारी पर नियंत्रण होना चाहिए. महिलाएं घरेलू बजट संभालती हैं, और तेल और गैस की कीमत बढ़ गई हैॉ.
समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों का मुद्दा उठाया और लखनऊ, गोरखपुर और राज्य के अन्य जिलों की घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित रहें और महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं किए जाने चाहिए.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?