UP: 'वास्तव' फिल्म देख बनाया था 'फ्रैक्चर गैंग', फिल्मी तरीके से देते थे वारदात को अंजाम
Zee News
प्रयागराज से फरार शोएब के भागने की तस्वीरें CCTV में रिकार्ड हुई थीं. मामले को लेकर पुलिस के हाथ 4 साल खाली रहे. अचानक यूपी एसटीएफ (UP STF) के डिप्टी एसपी दीपक सिंह को मुखबिर से खबर मिली और कई मामलों में 50 हजार का ईनामी पकड़ा गया.
लखनऊ: प्रयागराज (Prayagraj) के कीडगंज में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल के मालिक एक बंसल के मर्डर का आरोपी आखिरकार 4 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. फरार आरोपी शोएब को यूपी एसटीएफ (UPSTF) ने पकड़ा है. 13 जनवरी 2017 को डॉक्टर ए के बंसल अपने अस्पताल में मरीजों को देख रहे थे तभी मरीज बनकर आए बदमाश ने उनके शरीर में तीन गोलियां चलाईं और असलहा लहराते हुए फरार हो गया था. उस दौरान डॉक्टर बंसल के सुरक्षा गार्डों ने हमलावर का पीछा किया लेकिन वो भागने में कामयाब रहा. मौका ए वारदात से फरार होने का वीडियो CCTV में रिकार्ड हुआ था. मामले को लेकर पुलिस के हाथ 4 साल तक खाली रहे. हाल ही में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी दीपक सिंह को अपने मुखबिर से खबर मिली कि मर्डर के मामलों में 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश लखनऊ (Lucknow) के चिनहट इलाके में छुपा हुआ है जिसके बाद STF ने आरोपी शोएब को धर दबोचा.More Related News