UP: लखीमपुर खीरी मामले पर राष्ट्रपति से चर्चा, कांग्रेस नेताओं ने की ये मांग
Zee News
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur-Kheri) में हुई हिंसा और पूरे घटनाक्रम को लेकर जारी सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur-Kheri) में हुई हिंसा और पूरे घटनाक्रम को लेकर जारी सियासी बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेता सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के एक डेलिगेशन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) से मुलाकात की. इस दौरान लखीमपुर खीरी कांड पर राष्ट्रपति से चर्चा हुई.
राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Taini) के इस्तीफे की मांग की है. इस डेलिगेशन में प्रियंका गांधी (Priyank Gandi) और मल्लिकार्जुन खड़गे, एके एंटनी और गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे.