UP: रेप के आरोपी सांसद को बचाने की रची साजिश, 9 सितंबर तक जेल में रहेंगे पूर्व IPS Amitabh Thakur
Zee News
पूर्व IPS ऑफिसर अमिताभ ठाकुर को 9 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन पर रेप केस में आरोपी बसपा सांसद को बचाने के लिए साजिश रचने का आरोप है.
लखनऊ: रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) को लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने एसआईटी की एक रिपोर्ट के आधार पर गिरफ्तार किया है, जिसमें उन्हें बलात्कार (Rape) के एक मामले में आरोपी बसपा सांसद अतुल राय (Atul Ray) को बचाने की साजिश रचने का प्रथम दोषी पाया गया है. कोर्ट में पेशी के बाद अमिताभ ठाकुर को 9 सितंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के बाहर सुसाइड का प्रयास करने के कुछ दिनों बाद कथित बलात्कार पीड़िता की इस सप्ताह की शुरुआत में मौत हो गई थी. उसके साथी, जिसने खुद को भी आत्मदाह कर लिया था, उसकी भी मौत हो गई है. ठाकुर ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें एक पुलिस जीप में बांध दिया और हजरतगंज पुलिस स्टेशन ले गए. शुक्रवार को अपनी गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी ने घोषणा की थी कि वह अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बना रहे हैं. ठाकुर ने यह भी कहा कि वह गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधान सभा चुनाव लड़ेंगे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?