UP: रहस्यमयी वायरल का कहर, कई जिलों में बढ़े मामले; यह सावधानी है जरूरी
Zee News
Viral Fever Spreading in Western UP: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहस्यमयी वायरल से हड़कंप मचा है. इसके कारण आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा और कासगंज जिलों में कुछ लोगों की मौत की खबर है. इस दौरान पीड़ितों में तेज बुखार, डीहाइड्रेशन और प्लेटलेट काउंट में गिरावट देखी गई.
नई दिल्ली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP) के कुछ हिस्सों में वायरल (Viral) का खौफ जारी है. इस दौरान आ रहे तेज बुखार (High Fever) से लोगों की मौत भी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के सरकारी आंकड़े के मुताबिक बीते सात दिन में आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, एटा और कासगंज जिलों में कुछ लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है. दरअसल इस रहस्यमयी वायरल फीवर (Mystry Viral) के दौरान पीड़ितों में तेज बुखार, डीहाइड्रेशन और प्लेटलेट काउंट में अचानक गिरावट देखी गई. हालात बेकाबू हो रहे हैं. मरीजों की भीड़ के चलते सरकारी अस्पतालों में बेड तक नहीं मिल पा रहे हैं. जानलेवा वायरल बुखार के मामले सामने आने के बाद, गौतम बौद्ध नगर प्रशासन ने गुरुवार को हाई अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य कर्मियों को विशेष रूप से उन लोगों पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया, जिनके शरीर का तापमान ज्यादा पाया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में Viral Fever के कारण कई मौतों की खबरें आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.More Related News