UP: मेरठ से प्रयागराज तक इन शहरों की सूरत बदल देगा गंगा एक्सप्रेस-वे, जानिए खासियत
Zee News
शाहजहांपुर में एक्सप्रेस-वे पर वायुसेना के विमानों के आपातकालीन टेक-ऑफ और लैंडिंग में सहायता के लिए 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी.
लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखेंगे. इस एक्सप्रेस वे के निर्माण से राज्य की सूरत कैसे बदलेगी और किन किन शहरों से होकर ये एक्सप्रेस वे गुजरेगा ये बातें सभी के मन में उठ रही होंगी. तो आइए हम आपको बताते हैं.
6 लेन वाला एक्सप्रेस वे होगा सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 594 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले एक्सप्रेस-वे का निर्माण 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा. ये एक्सप्रेस वे पश्चिमी यूपी के मेरठ शहर के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर एक्सप्रेस-वे पूर्वी यूपी के प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव के पास तक जाएगा.
More Related News