UP में 3.30 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग में 2287 नए केस मिले, रिकवरी रेट 96.10% पहुंचा
Zee News
प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. अब तक 34,24,355 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. वहीं, 1,42,43,355 लोगों ने टीके का पहला डोज ले लिया है.
लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है. बीते 24 घंटों में 3.30 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग में राज्य में 2,287 केस सामने आए हैं, जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 7,902 रही. कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 से मुक्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की, जिसमें यह बात सामने आई कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की नीति बेहद कारगर रही है. स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों, प्रशासन से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी सहित समाज के सभी वर्गों ने कोविड की रोकथाम में सहयोग किया है. इसी का परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश में कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 0.8% रह गई है, जबकि रिकवरी दर 96.10% हो गया है.More Related News