UP में शनिवार का लॉकडाउन खत्म, योगी सरकार ने दिए आदेश
Zee News
उत्तर प्रदेश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. ऐसे में योगी सरकार ने प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. ऐसे में योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में शनिवार का लॉकडाउन (UP Weekend Lockdown) खत्म कर दिया है. हालांकि, रविवार को पहले की तरह ही लॉकडाउन लागू रहेगा. टीम-9 की बैठक में दिए थे ये आदेश बता दें कि बुधवार को टीम-9 की बैठक में सीएम योगी ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए दो दिवसीय साप्ताहिक (Relaxation in two day weekly Clousre) बंदी में आंशिक छूट दिए जाने पर विचार किया जा सकता है. सीएम ने इस संबंध में गृह विभाग को विस्तृत गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए. कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो. पुलिस पेट्रोलिंग सतत जारी रहे. नई व्यवस्था के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?