UP में लॉकडाउन से CM योगी का इनकार, बोले- हम कोरोना की दूसरी लहर को भी काबू करेंगे
Zee News
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी विशाल जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन की देश-विदेश में काफी चर्चा हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश कोरोना प्रबंधन में फिर से रोल मॉडल बनेकर उभरेगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में लॉकडाउन लगाने से साफ इनकार कर दिया. एक न्यूज चैनल से बीतचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहले की अपेक्षा भले ही थोड़ी तेज है, लेकिन अभी हम उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की ओर नहीं जा रहे हैं. लॉकडाउन से डेली वेज वर्कर्स सर्वाधिक प्रभावित होते हैं मुख्यमंत्री ने कहा कि महारा प्रयास है लोगों के जीवन के साथ उनकी आजीविका बची रहे. अभी हमने प्रदेश में उन सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया है जहां पर 500 या अधिक एक्टिव केस हैं. ऐसे में लॉकडाउन की तरफ जाने की आवश्यकता भी नहीं होनी चाहिए. हमें लोगों के जीवन को भी बचाना है और उनकी आजीविका को भी. लॉकडाउन से गरीब, मजदूर, स्ट्रीट वेंडर जैसे रोज कमाने वाले प्रभावित होते हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?