UP में राज्य कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के लिए अलग से होगी व्यवस्था, हर जिले मे बनाए जाएंगे बूथ
Zee News
राज्य कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए हर जिले में अलग बूथ बनाए जाएंगे. यह व्यवस्था जिला मुख्यालय के अलावा तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी की जाएगी.
लखनऊ: राज्य कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए हर जिले में अलग बूथ बनाए जाएंगे. यह व्यवस्था जिला मुख्यालय के अलावा तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी की जाएगी. इसके अलावा अध्यापकों के भी टीकाकरण को आगे बढ़ाया जाएगा. हर जनपद में जिला विद्यालय निरीक्षक तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय को केंद्र बिंदु बनाया जाएगा. आपको बता दें कि 1 जून से 18 से 45 साल वालों का सभी जिलों में टीकाकरण शुरू होगा. 1 जून से 18+ का वैक्सीनेशन यूपी में वैक्सीनेशन को लेकर सरकार सख्त है. सीएम योगी के निर्देश के अनुसार, 1 जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में टीकाकरण की शुरुआत होने वाली है. सभी जिला मुख्यालयों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है. वहीं, बताया जा रहा है कि जिन जिलों में ज्यादा संक्रमण है, वहां ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीन लगाई जाएगी.More Related News