UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 51 चिकित्सा अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, इन जिलों को मिले नए CMO
Zee News
कई अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में भी तैनात किया गया है.
लखनऊ: यूपी सरकार ने गुरुवार को बड़ी संख्या में चिकित्सा अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 51 डाक्टरों (संयुक्त निदेशक ग्रेड) का ट्रांसफर किया है. प्रदेश में 17 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) भी बदले गए हैं. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर को संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक (लखनऊ) बनाया गया है. जबकि डॉ. मनोज अग्रवाल को सीएमओ लखनऊ बनाया गया है. बता दें कि प्रदेश के अलग-अलग विभागों में फेरबदल किए जा रहे हैं. इन जिलों को मिले नए सीएमओ ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार लखनऊ के अलावा गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, मऊ, बलिया, प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी, अयोध्या, कुशीनगर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, उन्नाव और ललितपुर में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तैनाती की गई है. वहीं कई अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवा निदेशालय में भी तैनात किया गया है.More Related News