UP: मुजफ्फरनगर में आज किसानों की महापंचायत, अलर्ट पर पुलिस
Zee News
Farmer's Mahapanchayat In Muzaffarnagar: किसानों की महापंचायत में पंजाब, हरियाणा समेत कर्नाटक और केरल के किसानों के भी पहुंचने की उम्मीद है.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में आज (रविवार को) किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) आयोजित की गई है. दावा किया गया है कि महापंचायत में पांच लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि सिर्फ किसान ही नहीं, देश की दूसरी समस्याओं पर भी बात होगी. बता दें कि मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. शराब की दुकानें बंद रहेंगी. राकेश टिकैत ने कहा कि हमें रोका तो बैरियर तोड़ देंगे. संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाली महापंचायत को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग की. महापंचायत में शामिल होने के लिए हरियाणा, पंजाब, पश्चिम बंगाल और राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी किसान मुजफ्फरनगर में पहुंच चुके हैं.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?