UP पंचायत चुनाव: मतदान के दौरान की छोटी-सी गलती, तो कहीं रद्द ना हो जाए वोट!
Zee News
मतदाताओं को कई चीजों का ध्यान रखना होगा, ताकि उनके वोट रद्द न हों और वो अपने पसंदीदा प्रत्याशी की जीत में भागीदार बन सकें. बता दें कि सुबह 7 बजे से वोटिंंग शुरू हो जाएगी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) की उलटी गिनती शुरू हो गई है. गुरुवार यानी15 अप्रैल को 18 जिलों में मतदान होंगे. कुल 51176 पोलिंग बूथों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, राज्य निवार्चन आयोग ने आंकडे़ं जारी कर बताया है कि पहले चरण में कुल 3 करोड़ 16 लाख 46 हजार 162 मतदाता शामिल होंगे. ये वोटर्स ही गांव की सरकार का गठन करेंगे. सभी के वोट बेहद मायने रखते हैं. कई बार वोटर्स ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे उनका वोट रद्द हो जाता है. ऐसे में मतदाताओं को कई चीजों का ध्यान रखना होगा, ताकि उनके वोट रद्द न हों और वो अपने पसंदीदा प्रत्याशी की जीत में भागीदार बन सकें.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?