UP पंचायत चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें आपके यहां से किसे मिला टिकट
Zee News
भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनावों को लेकर 16 जिलों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.
लखनऊ: यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जोरों- शोरों से तैयारियां चल रही है. चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया भी शुरू हो चुकी है. 7 और 8 अप्रैल को दूसरे चरण की नामांकन प्रकिया होगी. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने पंचायत चुनावों को लेकर एक और सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने 16 जिलों के जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इन 16 जिलों की सूची की जारी हमीरपुर ,फिरोजाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फतेहपुर, बांदा, फर्रुखाबाद, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, चंदौली, अमेठी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर और कौशांबी. बता दें कि इससे पहले 36 जिलों के उम्मीदवारों के नाम घोषित हो चुके हैं. ऐसे में अब तक बीजेपी ने कुल 52 जिलों के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.More Related News