UP टेस्टिंग और रिकवरी में No.1 है, हमने कोरोना महामारी का जमकर मुकाबला किया: CM योगी
Zee News
सीएम योगी ने कहा कि आशंका जताई जा रही थी कि 25 अप्रैल से 10 मई के बीच उत्तर प्रदेश में 1 लाख केस प्रतिदिन आएंगे. उत्तर प्रदेश ने सफलतापूर्वक इसको फेस किया और यह समस्या नहीं आने दी.
झांसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बुंदेलखंड दौरे पर पहुंचे. वह सुबह करीब 11 बजे झांसी पहुंचे और यहां कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. कोरोना की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया. सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में कोविड को लेकर चिकित्सकों के साथ समीक्षा की बैठक की. उन्होंने ललितपुर और जालौन जिलों से भी स्थिति की वर्चुअल समीक्षा की. उत्तर प्रदेश में हमने स्थिति को बखूबी संभाला है पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश है. हम अपने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक टीम, हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वॉरियर्स और जनता के सहयोग से मजबूती से लड़ रहे हैं, उसी का परिणाम भी हमारे सामने है. सेकेंड वेव के बारे में कहा जाता था कि यूपी सबसे बड़ा समस्याग्रस्त राज्य बन जाएगा. लेकिन हमने स्थिति को संभाला है.More Related News