UP चुनाव से पहले हो सकता है बड़ा उलटफेर, ओपी राजभर ने BJP के सामने रखीं ये शर्तें
Zee News
UP Assembly Election 2022: एसबीएसपी के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि घरेलू बिजली का बिल माफ हो और जातीय जनगणना करवाई जाए, जिसके बाद वो बीजेपी का साथ दे सकते हैं.
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ समय-समय पर मोर्चा खोलने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) बीजेपी के साथ जाने को फिर तैयार हो गए हैं. लेकिन अभी भी राजभर ने कुछ शर्तें रखी हैं.
ओम प्रकाश राजभर की शर्तें हैं कि बीजेपी जातीय जनगणना कराए, घरेलू बिजली का बिल माफ करे, एक समान अनिवार्य और मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करे. इसके अलावा भी राजभर की कई शर्ते हैं. उन्होंने कहा कि हमको विधान सभा चुनाव 2022 में बीजेपी के साथ आने में कोई आपत्ति नहीं है. अगर बीजेपी उनकी शर्तों को मानेगी तो वो उनके साथ भी जा सकते हैं. राजनीति में संभावनाएं बनी रहती हैं. जो पार्टी हमारे मुद्दों के साथ आएगी हम तो उसका साथ देंगे.