UP: गंगा आरती के दौरान Satish Chandra Mishra ने कर दी ये बड़ी गलती, लोगों ने BSP पर साधा निशाना
Zee News
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए ब्राह्मण वोटरो को रिझाने में जुटी बीएसपी को झटका है. प्रयागराज में गंगा आरती के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा की एक बड़ी गलती की वजह से ब्राह्मण बीएसपी से नाराज हो गए.
प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी BSP प्रदेशभर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन करके ब्राह्मण वोटरो को रिझाने की कोशिश कर रही है. इसका जिम्मा मायावती ने पार्टी के कद्दावर ब्राह्मण नेता राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) को सौंपा है. ब्राह्मणों को रिझाने के लिए सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) सोमवार को संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचे थे. यहां पर सतीश चंद्र मिश्रा ने शाम को अरैल में गंगा आरती और पूजन में भाग लिया लेकिन ब्राह्मणों को रिझाने के बजाय उन्होंने नाराज कर दिया. दरअसल गंगा आरती और पूजन के दौरान सतीश चंद्र मिश्रा स्तुति वंदना के लिए खड़े नहीं हुए. वे इस दौरान पार्टी नेता नकुल दूबे और राम शिरोमणि शुक्ला के साथ बैठकर चर्चा में मशगूल थे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?