UP के हर वैक्सीनेशन सेंटर पर बनेगा अभिभावक बूथ, 12 साल तक के बच्चों के पैरेंट्स को प्राथमिकता
Zee News
थर्ड कोविड वेव में 1 से 20 वर्ष तक के बच्चों को संक्रमण का खतरा ज्यादा बताया जा रहा है. ऐसे में योगी सरकार का मकसद है कि अभिभावकों को वैक्सीनेट कर बच्चों में होने वाले संभावित कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 1 जून से 18+ वालों के लिए कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. वैक्सीन की उपलब्धता को ध्यान में रखकर अब तक यह सिर्फ 23 जिलों तक ही सीमित रखा गया था. योगी सरकार ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 12 साल तक के बच्चों के पैरेंट्स को कोरोना वैक्सीन लगाने में प्राथमिकता देने का फैसला किया है.More Related News