Uorfi Javed ने बिजली के तारों से बनाई सिजलिंग ड्रेस, फैंस बोले- स्विच चालू कर रे...
AajTak
तारों से बनी ब्रालेट और स्कर्ट में उर्फी का स्वैग और एटीट्यूड बेहद किलर है. उर्फी ने जिस कॉन्फिडेंस के साथ अपने लुक को कैरी किया है वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. वैसे तारीफ तो उर्फी की क्रियटिविटी की भी बनती है, क्योंकि इतनी अतरंगी ड्रेस बनाने के बारे में सोचना भी आसान नहीं है.
वाह...उर्फी जावेद आप तो वाकई में कमाल हैं. फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट में उर्फी जावेद का सचमें कोई जवाब नहीं है. ग्लैमरस डीवा होने के साथ उर्फी जावेद अब एक डिजाइनर भी बन चुकी हैं. अब उर्फी ने अपनी एक ऐसी ड्रेस बनाई है, जिसे देखकर आपका सिर चकरा जाएगा.
उर्फी जावेद ने बनाई गजब की ड्रेस
आप सोच रहे होंगे कि उर्फी जावेद ने अब ऐसी कौन सी ड्रेस पहन ली. तो बस एक बार उर्फी जावेद का वीडियो देख लीजिए आपको समझ आ जाएगा. उर्फी ने इस बार अपनी सुपर सिजलिंग ड्रेस ब्लू कलर के बिजली के तारों से बनाई है. क्यों उड़ गए ना होश? जी हां, उर्फी ने ब्लू कलर के बिजली के तारों को अपनी बॉडी पर लपेटकर शानदार कट आउट शॉर्ट ड्रेस बनाई है.
तारों से बनी ब्रालेट और स्कर्ट में उर्फी का स्वैग और एटीट्यूड बेहद किलर है. उर्फी ने जिस कॉन्फिडेंस के साथ अपने लुक को कैरी किया है वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. वैसे तारीफ तो उर्फी की क्रिएटिविटी की भी बनती है, क्योंकि इतनी अतरंगी ड्रेस बनाने के बारे में सोचना भी आसान नहीं है.
Khatron Ke Khiladi 12: खतरनाक स्टंट करते हुए शिवांगी जोशी को आई चोटें, दर्द से निकल रही चीखें, बोलीं- इसका भी अलग मजा है....
बिकिनी में Aaliyah Kashyap का किलर अंदाज, समंदर में यूं कर रहीं चिल
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.