Unlock: दिल्ली-महाराष्ट्र समेत ये राज्य आज से हुए अनलॉक, जानें किसे मिली छूट और क्या रहेगा बंद
Zee News
कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में आज (7 जून) से कई गतिविधियों में छूट दी गई है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus 2nd Wave) काफी हद तक काबू में आ गई है और हालातों में सुधार को देखते हुए देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कुछ रियायतें दी जा रही हैं और आज (7 जून) से कई गतिविधियों में छूट दी गई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आज से कहां क्या खुला है और क्या बंद रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) को 14 जून तक बढ़ा दिया गया है, हालांकि इसके साथ ही कोविड-19 के सुधरते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कई छूट की घोषणा की है. नए नियम के तहत दिल्ली में मेट्रो सेवा (Delhi Metro Service) 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी. मेट्रो 5 से 15 मिनट के अंतराल पर सिर्फ 50 फीसदी मेट्रो ही अपने निर्धारित रूट पर चलेंगी.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?