Unlock के बाद सैर-सपाटे पर निकले लोग, भीड़ से बढ़ रहा खतरा
Zee News
कोरोना महामारी का असर खत्म होता देख घरों में बंद लोग अब लगातार सैर-सपाटे के लिए निकल रहे हैं. मैदानी इलाके में पड़ने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोगों ने पहाड़ी इलाकों का रुख किया है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी का असर खत्म होता देख घरों में बंद लोग अब लगातार सैर-सपाटे के लिए निकल रहे हैं. मैदानी इलाके में पड़ने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोगों ने पहाड़ी इलाकों का रुख किया है. लेकिन इस दौरान जमकर लापरवाही भी देखने को मिल रही है जिससे खतरा फिर बढ़ने की आशंका है. शहरों के अनलॉक होने के साथ बाजारों और पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ने लगी है. इस भीड़ के साथ लोगों की लापरवाही में भी इजाफा हो रहा है. मनाही और शिमला जैसे शहरों में पर्यटकों का हुजूम देखने को मिल रहा है और वहां कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं.More Related News