UK के झुकने के बाद India ने भी दिखाई नरमी, नए यात्रा प्रतिबंधों को लिया वापस
Zee News
भारत (India) के सख्त रुख के बाद ब्रिटेन (UK) ने भारत से आने यात्रियों को अनिवार्य क्वारंटीन का नियम वापस ले लिया. इसके बाद भारत ने भी अपना रुख लचीला कर लिया है.
नई दिल्ली: भारत (India) के सख्त रुख के बाद ब्रिटेन (UK) ने भारत से आने यात्रियों को अनिवार्य क्वारंटीन का नियम वापस ले लिया. जिसके बाद भारत ने भी अब ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर लगाए गए एक्सट्रा प्रतिबंधों को वापस ले लिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सर्कुलर जारी कर कहा कि नए परिदृश्य के बाद ब्रिटेन (UK) से आने वाले यात्रियों पर लगे प्रतिबंधों को वापस माना जाए. अब ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर 17 फरवरी से पहले के अंतरराष्ट्रीय नियम ही लागू होंगे. 17 फरवरी से पहले ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को प्लेन में सवार होने से अपनी नेगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट जमा करानी होती थी.
More Related News