UIDAI का ऐलान, कोरोना से जुड़ें किसी भी काम के लिए जरूरी नहीं है आधार
Zee News
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीआई ने शनिवार को ऐलान किया कि कोरोना से संबंधित किसी भी कार्य या सेवा के लिए आधार जरूरी नहीं है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के बीच बड़ी संख्या में लोगों को इलाल के लिए भर्ती कराना पड़ रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमितों की जांच और इलाज में आधार कार्ड बाधा बन रहा था. परिजनों के पास मरीज का आधार कार्ड नहीं था तो इस वजह से उन्हें अस्पतालों और जांच केंद्रों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे. इलाज या टीका लगाने से नहीं किया जा सकता इनकार ऐसे में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने शनिवार स्पष्ट तौर पर कहा है कि किसी भी व्यक्ति को टीका लगाने, दवा देने, अस्पताल में भर्ती करने या उपचार उपलब्ध कराने से सिर्फ इस वजह से इंकार नहीं किया जा सकता कि उसके पास आधार कार्ड नहीं है.More Related News