UAE ने लॉन्च किया नया 'ग्रीन वीज़ा', जानिए भारतीयों को इससे कैसे होगा फायदा?
Zee News
यूएई ने रविवार को गैर-मुल्की कामगारों के लिए कड़े रेजीडेंसी नियमों को आसान बनाने के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है.
अबू धाबी: अरब देश यूनाइटेड अरब अमीरात ने रविवार को नए 'ग्रीन वीजा' सिस्टम का ऐलान किया है. अब इसके जरिए कंपनी की तरफ से स्पांसर किए बगैर कामगारों को वीज़ा के लिए आवेदन जमा करने का इजाज़त देता है. देश की इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए यूनाइटेड अरब अमीरात ने सिस्टम की शुरुआत की है. यूएई ने रविवार को गैर-मुल्की कामगारों के लिए कड़े रेजीडेंसी नियमों को आसान बनाने के लिए एक बड़ी योजना का ऐलान किया है क्योंकि देश अपने माली हालत में सुधार करना चाहता है और गैर-मुल्की निवासियों और पूंजी को अपनी तरफ रागिब करना चाहता है.More Related News