Twitter पर आ सकता है ट्वीट एडिट करने का ऑप्शन, बदले में देने पड़ सकते हैं पैसे
AajTak
काफी टाइम से Twitter यूजर्स एडिट बटन की डिमांड कर रहे हैं. पहले इस फीचर को लाने से Twitter के सीईओ Jack Dorsey ने ये कहते हुए मना कर दिया कि इस पर कभी एडिट बटन नहीं आएगा. हालांकि, Twitter ने ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ अनडू बटन को दिया था. अब खबर आ रही है कि Twitter पर एडिट बटन दिया जा सकता है.
काफी टाइम से Twitter यूजर्स एडिट बटन की डिमांड कर रहे हैं. पहले इस फीचर को लाने से Twitter के सीईओ Jack Dorsey ने ये कहते हुए मना कर दिया कि इस पर कभी एडिट बटन नहीं आएगा. हालांकि, Twitter ने ब्लू सब्सक्रिप्शन के साथ अनडू बटन को दिया था. अब खबर आ रही है कि Twitter पर एडिट बटन दिया जा सकता है. Twitter के हेड ऑफ प्रोडक्ट Kavyon Beykapur यूजर्स से पूछ रहे हैं क्या वो एडिट बटन के लिए पे करने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार Twitter एडिट बटन पर काम कर रहा है. इस बटन को पेड सब्सक्राइबर्स के लिए लिमिटेड रखा जा सकता है. इसके लिए Kavyon Beykapur ने एक पोल किया है. ये पोल उन्होंने पर्सनल हैंडल से किया है. इसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा है अगर ट्वीट करने के कुछ मिनट्स के अंदर उन्हें एडिट करने का ऑप्शन मिलता है तो क्या वो उसे सब्सक्राइब करेंगे.Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.