Twitter के खिलाफ दर्ज हो सकती है एक और FIR, NCPCR ने J&K DGP को लिखा पत्र
Zee News
ट्विटर (Twitter) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी और ट्विटर इंडिया की पॉलिसी मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज हो सकती है.
नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) के खिलाफ एक और केस दर्ज हो सकता है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने जम्मू कश्मीर के DGP को इस बाबत एक पत्र लिखा है. ट्विटर ID @AGH HISTOrY से किए ट्वीट के मामले में FIR दर्ज करने की अपील की गई है. इस पत्र के बाद ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी और ट्विटर इंडिया की पॉलिसी मैनेजर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) को पत्र लिखकर ट्विटर इंडिया (Twitter India) के एमडी मनीष माहेश्वरी और ट्विटर इंडिया पॉलिसी मैनेजर शगुफ्ता कामरान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया है. NCPCR पत्र के मुताबिक आतंकी संगठन - 'अंसार गजवात-उल -हिन्द' द्वारा एक मासूम बच्चे को आतंकी गतिविधियों में गलत तरीके से पेश करने का है आरोप है.More Related News