Twitter का Congress और कई नेताओं पर एक्शन, लॉक किया ऑफिशियल अकाउंट; जानें कारण
Zee News
दिल्ली कैंट में कथित बलात्कार और हत्या (Delhi Cantt Rape and Murder) की शिकार नौ वर्षीय बच्ची के परिवार के साथ की तस्वीरें शेयर करने के बाद ट्विटर ने कांग्रेस और पार्टी के कुछ बड़े नेताओं पर एक्शन लिया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अब कांग्रेस (Congress) पार्टी का ट्विटर (Twitter) अकाउंट लॉक हो गया है. इससे पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं के अकाउंट भी लॉक किए गए थे, जिनमें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय माकन, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, लोक सभा में पार्टी के सचेतक मणिकम टैगोर, असम कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट शामिल हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पिछले हफ्ते दिल्ली कैंट में कथित बलात्कार और हत्या (Delhi Cantt Rape and Murder) की शिकार नौ वर्षीय बच्ची के परिवार के साथ की तस्वीरें ट्वीट की थीं. जिसके बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की शिकायत पर ट्विटर ने राहुल गांधी का विवादास्पद ट्वीट डिलीट कर दिया था. आयोग ने कांग्रेस लीडर पर नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था.More Related News