
Tunisha Sharma Death: तुनिशा शर्मा की सुसाइड से डरे लोग, सेट पर दहशत का माहौल, FWICE के प्रेसिडेंट बोले- रखे जाएंगे काउंसलर
AajTak
तुनिशा शर्मा के हादसे के बाद FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेइंप्लॉई) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने कहा, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी सेट पर आर्टिस्ट ने ये कदम उठाया है. इस तरह से एक गलत प्रचलन की शुरूआत हो गई है. इसको तत्काल रोकने की जरूरत है.
Tunisha Sharma Death: तुनिशा शर्मा इस दुनिया से हमेशा के लिए रुख्सत हो गईं. 27 दिसंबर को तुनिशा का अंतिम संस्कार हुआ. लाल जोड़े में सजी तुनिशा को अंतिम विदाई देते हुए हर किसी की आंखें नम दिखीं. लेकिन तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस ने स्टार्स की सिक्योरिटी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ऐसे में अब FWICE ने अहम कदम उठाने का फैसला लिया है.
तुनिशा शर्मा की सुसाइड पर क्या बोले FWICE के प्रेसिडेंट?
तुनिशा शर्मा के हादसे के बाद FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेइंप्लॉई) के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी के अनुसार, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी सेट पर आर्टिस्ट ने ये कदम उठाया है. इस तरह से एक गलत प्रचलन की शुरूआत हो गई है. इसको तत्काल रोकने की जरूरत है. इसपर हमारे फेडरेशन द्वारा गंभीरता से सोच-विचार कर निर्णय लेने का समय है.
'फेडरेशन प्रोड्यूसर बॉडी को लेकर लेटर लिख रही है. ताकि इस तरह के एक्शन को बढ़ावा न मिले. अब उस शो के बारे में सोचें, हीरो गिरफ्तार है, एक्ट्रेस रही नहीं, सेट बना हुआ है. शूटिंग रूक गई है. अब तक का सबसे मंहगा सेट है. ऐसे में प्रोड्यूसर की क्या हालत हुई होगी. इस पर विचार करने की जरूरत है. एक प्रोड्यूसर खत्म हो गया, वो पेमेंट कैसे कर पाएगा, कितना कर्ज उसपर चढ़ेगा, उसका कोई हिसाब नहीं.'
बीएन तिवारी ने एक्ट्रेस के सुसाइड पर उठाए सवाल
बीएन तिवारी आगे कहते हैं- देखिए फेडरेशन इससे पहले भी सेट पर जाती थी. कास्ट एंड क्रू से बातचीत कर हालात को समझने की कोशिश करती थी. आज वो स्थिती नहीं रही, हमने जाना बंद कर दिया है और लोग यहां अपनी मर्जी चला रहे हैं. तुनिशा के साथ जो हुआ है, वो दुखद है लेकिन हमें इस पर ध्यान देना होगा कि ऐसा कुछ भी दोबारा नहीं हो.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.