TRP में हिट-किरदारों ने छोड़ी गहरी छाप, ये हैं टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शोज, बनाया इतने एपिसोड्स पार करने का रिकॉर्ड
AajTak
टीवी पर कई नए शोज लॉन्च होते रहते हैं. लेकिन इनमें कुछ ही ऐसे सीरियल्स हैं, जो TRP की लिस्ट में जगह बनाते हैं और सुपरहिट साबित होते हैं. इन्हीं में से एक शो 'गुम है किसी के प्यार में' है, जो अपनी इंटरेस्टिंग स्टोरी लाइन और धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स से दर्शकों का दिल जीत रहा है.
....कहने को तो जमाना ओटीटी का है. लेकिन आज भी टीवी एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए टीवी पर कई नए शोज लॉन्च होते रहते हैं. लेकिन इनमें कुछ ही ऐसे सीरियल्स हैं, जो TRP की लिस्ट में जगह बनाते हैं और सुपरहिट साबित होते हैं. इन्हीं में से एक शो 'गुम है किसी के प्यार में' है, जो अपनी इंटरेस्टिंग स्टोरी लाइन और धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों का दिल जीत रहा है.
इस शो के किरदार भी लोगों के दिल में बस चुके हैं. एंटरटेनिंग और दिलचस्प प्लॉट के साथ, 'गुम है किसके प्यार में' साल 2020 से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे हुए है. अब इस शो ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है. शो को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि इसने 800 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस बड़ी उपलब्धि पर शो की पूरी कास्ट ने जोर-शोर से जश्न भी मनाया.
इस खास मौके पर आपको टीवी के कुछ ऐसे हिट शोज के बारे में बताते हैं, जिन्होंने कई सालों तक राज किया और दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ी. - तारक मेहता का उल्टा चश्मा TRP की लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो सालों से राज कर रहा है. शो का हर एक किरदार बेहद पॉपुलर है. ये शो साल 2008 में शुरू हुआ था और कई सालों बाद भी अपनी मजेदार स्टोरी, दिलचस्प कैरेक्टर्स और खास कॉमेडी से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ले आता है.
- क्योंकि सास भी कभी बहू थी जब भी बात टीवी के लॉन्गेस्ट रनिंग और हिट शोज की होती है तो सबसे पहले बात ऐतिहासिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की होती है. ये शो स्क्रीन पर 8 सालों तक चला. शो के 1833 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे. शो की कहानी सास बहू के ईर्द-गिर्द घूमती दिखी थी, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था.
- ये रिश्ता क्या कहलाता है ये रिश्ता क्या कहलाता है शो साल 2009 से अब तक टीवी पर जादू बिखेर रहा है. शो में कई बार जनरेशन लीप दिखा, स्टोरीलाइन बदली, किरदार चेंज हुए, लेकिन फिर भी टीआरपी में इस सीरियल ने अपनी जगह मजबूती से बनाए रखी. ये रिश्ता...टीवी का नंबर वन शो बन चुका है, जिसके हजारों एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं और अभी भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है.
- कसौटी जिंदगी की श्वेता तिवारी और सिजेन खान के शो ने टेलीविजन पर धमाका कर दिया था. शो के किरदार अनुराग, प्रेरणा और कोमोलिका ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी. कसौटी जिंदगी की सीरियल के 1423 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे. इस शो ने सात सालों तक कामयाबी का डंका बजाया था.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.