
TRP के लिए बिग बॉस हुए बायस्ड, खुल्लम-खुल्ला कर रहे बड़ी गलतियां, खो रहे भरोसा
AajTak
ये बिग बॉस का 16वां सीजन चल रहा है. शो की शुरुआत से बिग बॉस का नियम है कि कंटेस्टेंट्स को किसी भी तरह की बाहर की जानकारी नहीं दी जाएगी. कई सीजन्स में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को घर के बाहर की जानकारी देने पर दंड भी दिया गया है. लेकिन इस बार तो लगता है कि TRP के लिए बिग बॉस खुद ही अपने नियम तोड़ने रहे हैं.
Bigg Boss 16: क्या बिग बॉस बायस्ड हैं? क्या बिग बॉस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को फेवर करते हैं? हर साल बिग बॉस को लेकर ये सवाल उठाए जाते हैं. बिग बॉस पर कुछ कंटेस्टेंट्स को फेवर करने के आरोप लगते हैं. इस बार भी मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लग रहा है. सोशल मीडिया पर बिग बॉस अपने बायस्ड बिहेवियर की वजह से ट्रोल हो रहे हैं.
बिग बॉस तोड़ रहे अपने ही नियम? ये बिग बॉस का 16वां सीजन चल रहा है. शो की शुरुआत से बिग बॉस का नियम है कि कंटेस्टेंट्स को किसी भी तरह की बाहर की जानकारी नहीं दी जाएगी. कई सीजन्स में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को घर के बाहर की जानकारी देने पर दंड भी दिया गया है. लेकिन इस बार तो लगता है कि TRP के लिए बिग बॉस खुद ही अपने नियम तोड़ने रहे हैं.
सुंबुल की पिता से बात कराना है अनफेयर मेकर्स ने शो के पहले ही हफ्ते में सुंबुल की उनके पिता को शो में बुलाकर बात करवाई. सुंबुल के पिता ने आकर ना सिर्फ अपनी बेटी को गेम खेलने का तरीका बताया, बल्कि अपनी बेटी को बाकी कंटेस्टेंट्स के गेम के बारे में भी जानकारी दी. अब सवाल ये है कि क्या ये बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए अनफेयर नहीं है?
सुंबुल को फेवर करके बिग बॉस ने अपना ही मजाक बनवा लिया. एक गलती तो चलो हर कोई माफ कर देता है, लेकिन फैंस को हैरानी तब हुई जब शो में फिर से सुंबुल की उनके पिता से बात कराई गई. सुंबुल को कंफेशन रूम में बुलाकर बिग बॉस ने कॉल के जरिए एक्ट्रेस की उऩके पापा से बात कराई. सुंबुल के पिता ने खुल्लम-खुल्ला अपनी बेटी को बाहरी दुनिया की जानकारी दी. बाकी कंटेस्टेंट्स का गेम प्लान बताया, उन्हें गालियां दीं.
सवाल ये है कि एक कंटेस्टेंट्स की बार-बार उनके फैमिली मेंबर से बात कराना कितना सही है? अगर सुंबुल के पिता को शो में बुलाकर बाहर की डिटेल्स दी गई हैं तो फिर बाकी कंटेस्टेंट्स को क्यों नहीं. ये तो बाकी लोगों के साथ अनफेयर है.
शिव की गलती पर डाला पर्दा इतना ही नहीं, अब तो बिग बॉस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स की गलतियों को भी छिपाने लगे हैं. हाल ही घर में एम सी स्टैन और शालीन की लड़ाई हुई थी. एपिसोड में सिर्फ शालीन और एम सी स्टैन को ही गालियां देते और धक्का मुक्की करते दिखाया गया. उस लड़ाई के दौरान शिव ठाकरे भी शालीन को कुर्सी से पीटने के लिए आगे बढ़े थे, लेकिन शिव की फुटेज को एडिट करके बड़ी सफाई से हटा दिया गया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.