Tripura police से हुई थी बदसलूकी, टीएमसी नेता Abhishek Banerjee समेत 5 के खिलाफ FIR दर्ज
Zee News
Abhishek Banerjee booked with other TMC leaders in Tripura: त्रिपुरा पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों ने पुलिस के सामने अवैध मांग रखते हुए टीएमसी के गिरफ्तार कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज धाराओं में बदलाव करने को कहा. जब पुलिस ने इनकार किया तो सभी ने बदसलूकी की.
अगरतला: त्रिपुरा पुलिस (Tripura police) ने टीएमसी (TMC) नेता और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), सांसद डोला सेन (MP Dola Sen), ब्रत्य बसु, कुणाल घोष, सुबल भौमिक और त्रिपुरा के नेता प्रकाश दास के खिलाफ 'पुलिस ड्यूटी में रुकावट' डालने और अन्य धाराओं में FIR दर्ज की है. खोवई जिले के पुलिस एसपी किरण कुमार ने कहा, 'हमारी टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए IPC की धारा 186 और 36 के तहत मुकदमा लिखा है. अब उन्हें यहां पेश होने के लिए तलब किया जाएगा. हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इन नेताओं ने 8 अगस्त को खोवाई जिले में अपने राजनीतिक आयोजन के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार किया था. इस घटनाक्रम के 48 घंटे बाद मामला दर्ज हुआ है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?