Top Stocks: इन 5 शेयरों में 10 साल पहले लगाए होते 1 लाख तो आज कहलाते करोड़पति!
AajTak
बीते 10 साल के दौरान सेंसेक्स ने भले ही करीब 240 फीसदी का रिटर्न दिया हो, लेकिन कई ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्होंने सेंसेक्स को रिटर्न देने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. आज हम आपको पांच ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अगस्त 2012 से अब तक अपने इन्वेस्टर्स को 10 हजार फीसदी से भी ज्यादा रिटर्न दिया है.
शेयर बाजार (Share Market) से कमाई कर कई लोगों ने अपना नाम अरबपतियों (Billionaire) की फेहरिस्त में शामिल कराया है. दुनिया के टॉप-10 रईसों में एक वारेन बफेट (Warren Buffet) हों या भारत के बिग बुल नाम से मश्हूर हाल ही में दिवंगत हुए राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala), इनकी किस्मत के सितारे शेयर बाजार में ही चमके हैं. हालांकि हर किसी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती है और करोड़ों लोग बाजार में अपनी गाढ़ी कमाई गंवाते भी हैं. बाजार में कमाई करने का बेसिक फॉर्मूला है कि आप इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी के फंडामेंटल्स चेक करें. दूसरी शर्त धैर्य रखने की है. अगर आपने अच्छा स्टॉक चुना है और कुछ साल तक उसमें इन्वेस्ट कर इंतजार करते हैं तो आपको शानदार रिटर्न हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता है. आज हम आपको पांच ऐसे ही स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने इन्वेस्टर्स को लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. इन सभी स्टॉक्स में 10 साल पहले महज 01 लाख रुपये लगाकर होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स आज करोड़पति बन गए होंगे...
कैपलिन प्वाइंट लेबोरेटरीज (Caplin Point Laboratories): पिछले 10 सालों के दौरान रिटर्न देने के मामले में यह स्टॉक टॉप पर है. अभी से 10 साल पहले 16 अगस्त 2012 को इस स्टॉक की कीमत महज 5.83 रुपये थी. अभी इसके एक शेयर का भाव 812.70 रुपये पर जा पहुंचा है. इसका मतलब हुआ कि पिछले 10 साल के दौरान इस स्टॉक ने 13,840 फीसदी का भारी-भरकम रिटर्न दिया है. अगस्त 2012 में इस स्टॉक में लगाए गए 01 लाख रुपये की वैल्यू अभी 1.39 करोड़ रुपये हो जाती. इस स्टॉक का 52-वीक हाई लेवल 1007 रुपये है. इसका 52-वीक लो लेवल 626.30 रुपये है. अभी इस कंपनी का मार्केट कैप 6,033 करोड़ रुपये है.
Alkyl Amines Chemicals: एक समय इसकी गिनती स्मॉल कैप कैटेगरी के स्टॉक के रूप में होती थी. साल 2012 के अगस्त महीने में इसके एक शेयर की वैल्यू 22 रुपये के आस-पास थी. अभी यह स्टॉक 3,047.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसका मतलब हुआ कि इस स्टॉक ने पिछले 10 साल के दौरान 13,754 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. यानी अगर इसमें किसी ने अगस्त 2012 में 01 लाख रुपये लगाए होते तो उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू आज 1.38 करोड़ रुपये होती. अभी इसका मार्केट कैप 15,554 करोड़ रुपये है. आंकड़ों के अनुसार, इस स्टॉक का 52-वीक हाई 4,434.80 रुपये और 52-वीक लो 2,506.40 रुपये है.
Tanla Platform: आज से 10 साल पहले Tanla Platform एक पेनी स्टॉक था और इसके एक शेयर की कीमत 10 रुपये से भी कम थी. अगस्त 2012 में Tanla Platform का एक शेयर 5.90 रुपये में मिल रहा था, लेकिन अभी इस शेयर की वैल्यू 738 रुपये पर पहुंच चुकी है. इस तरह Tanla Platform स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को बीते 10 साल में करीब 12,408 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका अर्थ हुआ कि 10 साल में इस स्टॉक ने 01 लाख रुपये को 1.25 करोड़ रुपये बना दिया है. अभी इसका मार्केट कैप 10,017 करोड़ रुपये है. बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इसका 52 वीक हाई 2,094.40 रुपये और 52 वीक लो 584.80 रुपये है.
Deepak Nitrite: इस स्टॉक की गिनती भी लॉन्ग टर्म में कंसिस्टेंट रिटर्न देकर पेनी स्टॉक से महंगे शेयर बनने वालों में होती है. Deepak Nitrite का एक शेयर अगस्त 2012 में 16.50 रुपये का था, जो अभी 2,087.65 रुपये पर जा पहुंचा है. इस तरह Deepak Nitrite के स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को बीते 10 साल में 12,552 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और इसने इस दौरान 01 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू बढ़ाकर 1.26 करोड़ रुपये कर दी है. अभी इसका मार्केट कैप 28,495 करोड़ रुपये है. इसका 52 सप्ताह का हाई लेवल 3,020 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का लो लेवल 1,682.15 रुपये है.
UNO Minda: गुरुग्राम बेस्ड UNO Minda कंपनी का स्टॉक इस लिस्ट का पांचवां और अंतिम नाम है. अभी इसके एक शेयर का भाव भले ही 553 रुपये हो गया हो, लेकिन 10 साल पहले इसका भाव 10 रुपये भी नहीं था. अगस्त 2012 में इसके एक शेयर की वैल्यू करीब 5.50 रुपये थी. इस तरह इस स्टॉक ने 10 साल के दौरान 9,954 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मतलब हुआ कि 10 साल पहले इस स्टॉक में महज 01 रुपये लगाने वाले इन्वेस्टर्स के पास आज 01 करोड़ 54 हजार रुपये होते. अभी इसका मार्केट कैप 31,600 करोड़ रुपये है. इसका 52-वीक हाई 630 रुपये और 52-वीक लो 334.65 रुपये है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.