
Top 5 TV News: 45 साल की एक्ट्रेस को मां बनने पर हुआ पछतावा! मुश्किल में एल्विश यादव
AajTak
टेलीविजन इंडस्ट्री में हर दिन कुछ ना कुछ नया होता रहता है. इस हफ्ते इंडस्ट्री से कई दिलचस्प खबरें सामने आईं. बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किल में आ गए हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अली मर्चेंट ने तीसरी शादी कर ली है. जानते हैं इस वीक की टीवी की बड़ी खबरें.
टेलीविजन फैंस इंडस्ट्री से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानने को बेकरार रहते हैं. हर हफ्ते की तरह इस बार भी हम टीवी जगत की बड़ी खबरें आ गए हैं. एक्ट्रेस संगीता घोष ने मदरहुड को लेकर अपने दिल की बात शेयर की है. वहीं अली मर्चेंट ने तीसरी बार शादी रचा ली है. इधर शादी के 11 साल बाद कनिका महेश्वरी का रिश्ता टूटा गया है. इन बड़ी खबरों पर थोड़ी विस्तार से चर्चा करते हैं.
मां बनने के बाद संगीता घोष को है पछतावा? टेलीविजन एक्ट्रेस संगीता घोष ने 2011 में पूर्व पोलो प्लेयर शैलेंद्र सिंह राठौर से शादी की थी. शादी के 10 साल बाद 2021 में उन्होंने 45 की उम्र में एक बेटी को जन्म दिया. संगीता की बेटी प्री-मैच्योर थी. इसलिए उसे 15 दिन तक NICU में रखा गया था. बेटी के पैदा होने के 25 दिन बाद संगीता ने काम पर वापसी कर ली थी. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मदरहुड पर बात की. उन्होंने कहा- मेरा ख्याल से किसी को माता-पिता तभी बनना चाहिए, जब वो इसके लिए तैयार हों.
शादी के 11 साल बाद टूटा एक्ट्रेस का रिश्ता 'दीया और बाती हम' से घर-घर में पहचान बनाने वाली कनिका माहेश्वरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में आ चुकी हैं. कनिका शादी के 11 साल बाद पति से तलाक ले रही हैं. इनका एक 8 साल का बेटा है, जिसकी परवरिश वो अकेले करेंगी. 2012 में कनिका ने बिजनेसमैन अंकुर घई से साल शादी रचाई थी.
तीसरी बार दूल्हा बने अली मर्चेंट 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अली मर्चेंट ने तीसरी शादी कर ली है. एक्टर ने लखनऊ में गर्लफ्रेंड अंदलीब जैदी संग शादी करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. अली ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी वाइफ संग रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. अली की पहली शादी सारा खान के साथ हुई थी. सारा से तलाक के बाद एक्टर ने अनम मर्चेंट से दूसरी शादी की, लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला और कपल अलग हो गया.
गिरफ्तार हो सकते हैं एल्विश बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव एक बार फिर मुश्किल में आ गए हैं. शुक्रवार को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल को लेकर जो FIR दर्ज की है, उसमें एल्विश का नाम भी शामिल है. पार्टी में स्नेक पॉइजन सप्लाई करने के मामले में जो आरोपी पकड़े गए हैं. उन्होंने एल्विश यादव का नाम लिया है. ये मामला वन्यजीव संरक्षण का है. एल्विश पर तस्करी से लेकर गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी करने का आरोप है. यूट्यूबर पर जो धाराएं लगाई हैं वो गैर जमानती हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को जो कुछ भी बताया. अगर वो सच निकलता है, तो एल्विश यादव को गिरफ्तार किया जाएगा.
टेलीविजन एक्ट्रेस अपर्णा काणेकर का निधन इस वीक टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. 'साथ निभाना साथिया' फेम एक्ट्रेस अपर्णा काणेकर ने 83 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. शो में उन्होंने जानकी बा मोदी की भूमिका अदा की थी. शो की एक्ट्रेस लवली ससान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपर्णा काणेकर के निधन की जानकारी दी है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.