Tokyo Olympics 2020: निशानेबाजों, तीरंदाजों के फिर चूके निशाने, भवानी ने रचा इतिहास तो शरत ने जगाई उम्मीदें, ऐसा रहा भारत का दिन
Zee News
Tokyo Olympics 2020: निशानेबाजी में भारतीयों की झोली फिर खाली रही जब अंगद वीर सिंह बाजवा पुरुष स्कीट मुकाबले में 18वें जबकि मैराज अहमद खान 25वें स्थान पर रहे.
टोक्यो: टोक्यो में तीसरे दिन भारत के लिए ओलंपिक पदार्पण करने वाली तलवारबाज भवानी देवी ने प्रतिभा की बानगी पेश की तो टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल अपने तजरुबे के दम पर अगले दौर में पहुंच गए जबकि निशानेबाजी, तीरंदाजी, महिला हॉकी , बैडमिंटन , मुक्केबाजी में नाकामयाबी ही हाथ लगी. टेबल टेनिस में शरत कमल जीते, मनिका, सुतिर्था हारीं अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया और भारत की उम्मीदें अब उन्हीं पर टिकी है चूंकि महिला सिंगल में मनिका और सुतिर्था मुखर्जी सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई. शरत कमल ने 49 मिनट तक चले मैच में पुर्तगाल के 20वीं वरीयता प्राप्त टियागो अपोलोनिया पर 4-2 (2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9) से जीत दर्ज की.More Related News