TMC सांसद अभिषेक बनर्जी और पत्नी रुजिरा को ED ने पूछताछ के लिए किया तलब, बैंक डिटेल भी मांगे
Zee News
अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा पर इलज़ाम है कि उन्होंने अपनी कंपनी में ऐसी कंपनियों और उनसे जुड़े लोगों से फंड ट्रांसफर करवाए हैं जो कोयला घोटाले में शामिल रहे हैं.
नई दिल्ली: इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने बंगाल में एक कथित कोयला घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल की वज़ीरे आला ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को समन जारी किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अभिषेक बनर्जी लोकसभा में डायमंड हार्बर सीट से नमाइंदगी करते हैं और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कौमी जनरल सेक्रेटरी भी हैं. उन्हें मामले के जांच अधिकारी के सामना दिल्ली में छह सितंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है, जबकि उनकी पत्नी रुजिरा को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत इसी तरह का समन भेजकर एक सितंबर को पेश होने को कहा गया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?