TMC का प्रचार करने पहुंचीं Jaya Bachchan, कहा- बंगालियों को धमकाकर कोई कामयाब नहीं हुआ
Zee News
जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कहा कि वो अखिलेश यादव के निर्देश पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लिए प्रचार करने आई हैं. उन्होंने कहा, 'ममता लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए अकेले लड़ रही हैं. उनका पैर टूट गया है, लेकिन फिर भी डटी हुईं हैं.'
कोलकाता: बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने सोमवार को कहा कि बंगालियों को ‘धमकाकर’ कोई भी कभी कामयाब नहीं हुआ है. बॉलीवुड वर्ल्ड से राजनीतिक जगत में आईं जया बच्चन ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सराहना की और कहा कि वो पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लोकतंत्र के लिए अकेले लड़ाई लड़ रही हैं. जया बच्चन ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार करने आई हैं. उन्होंने कहा, 'ममता अत्याचारों के खिलाफ और बंगाल के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए अकेले लड़ रही हैं. उनका पैर टूट गया है, लेकिन वह फिर भी लड़ रही हैं.'More Related News