Tihar Jail में भी कोरोना का कहर, कैदी-घरवालों की मुलाकात पर लगाया गया बैन
Zee News
तिहाड़ जेल में भी कोरोना की दहशत बढ़ गई है. तिहाड़ जेल में अब तक 130 कैदियों को कोरोना हो चुका है.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदियों की मिलाई पर रोक लगा दी है. तिहाड़ जेल (Tihar Jail) प्रशासन के मुताबिक अब कैदी 5 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अपने परिवार वालों से नहीं मिल सकेंगे. तिहाड़ (Tihar Jail) प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ये रोक फिलहाल 15 दिनों के लिए है. इस दौरान हालात का आकलन किया जाएगा. यदि कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी आती है तो इस आदेश को वापस ले लिया जाएगा वर्ना इस बैन को आगे बढ़ा दिया जाएगा.More Related News