
The Sabarmati Report Teaser: 'द साबरमती रिपोर्ट' के साथ दर्दनाक कहानी लेकर आ रहे विक्रांत मैसी, जोरदार है टीजर
AajTak
'द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर ने 22 साल तक छिपे अनजाने तत्वों की एक झलक दी है. 22 साल पहले साबरमती एक्सप्रेस में दुखद घटना घटी थी. टीजर में एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा को दमदार रोल्स में दिखाया गया है. तीनों मिलकर सच को सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं.
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का ऐलान कुछ दिन पहले हुआ था. इस फिल्म के साथ विक्रांत मैसी एक दिल को झकझोर देने वाली कहानी लेकर रहे हैं. फिल्म की कहानी 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटी घटनाओं पर आधारित है. अब मेकर्स ने 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर में काफी दिल दहला देने वाली घटना को दर्शकों के सामने पेश किया गया है. ये फिल्म अलग ही असर छोड़ने के लिए तैयार हैं.
रिलीज हुआ द साबरमती रिपोर्ट का टीजर
'द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर ने 22 साल तक छिपे अनजाने तत्वों की एक झलक दी है. 22 साल पहले साबरमती एक्सप्रेस में दुखद घटना घटी थी. टीजर में एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा को दमदार रोल्स में दिखाया गया है. तीनों मिलकर सच को सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं. विक्रांत का किरदार किसी भी हाल में सच को देश के सामने रखकर लोगों का पर्दाफाश करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.
इस टीजर की शुरुआत अयोध्या जा रही साबरमती ट्रेन में बैठे भक्तों से होती है. इसके बाद ट्रेन पर पथराव होते देखा जाता है. इसके बाद आप ऋद्धि और विक्रांत के किरदारों को देखते हैं. दोनों न्यूज के बारे में बात कर रहे हैं. यहीं से भागदौड़ की शुरुआत होती है. विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना भी पर्दे के पीछे की कहानी का पीछा करती दिखती हैं. टीजर के डायलॉग और विजुअल्स इसका असर और भी बढ़ते हैं. टीजर से साफ है कि ये फिल्म काफी जबरदस्त होने वाली है.
'द साबरमती रिपोर्ट' के टीजर से पहले मेकर्स ने उन लोगों की याद में वीडियो शेयर की थी, जिन्होंने गोधरा बर्निंग ट्रेन दुर्घटना में अपनी जान गंवाई थी. इस वीडियो में विक्रांत मैसी को हिंदी में न्यूज पढ़ते देखा गया था. इसे दूसरे किरदार अच्छा नहीं मानते. नए टीजर में भी वो हिंदी भाषा के बारे में बात कर रहे हैं. विक्रांत मैसी का किरदार कहता है- 'हां, मैं हूं हिंदी वाला और मेरे जैसे इस देश में करोड़ों हैं, जो हिंदी भी बोलते हैं और समझते हैं. लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि एक वक्त ऐसा आएगा जब हिंदी हमारी पहचान बनेगी. और तब इंडिया बनेगा भारत.'
बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के एक डिविजन, बालाजी मोशन पिक्चर्स की प्रस्तुति और ए विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट', 3 मई 2024 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है. शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इसके प्रोड्यूसर हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.