
The Sabarmati Report Teaser: 'गोधरा दंगों का सच खाकर बैठ गए, एक दिन देश का बच्चा-बच्चा जवाब मांगेगा तुमसे'
AajTak
'द साबरमती रिपोर्ट' 2002 में, गुजरात के गोधरा में हुए दंगों की पर बेस्ड है. टीजर में इस घटना की तुलना, अमेरिका में हुई 9/11 के हमले से की गई है. फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ ऋद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं.
पिछले साल विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' ने जैसे जनता पर जादू ही कर दिया था. हाल ही में उनकी नेटफ्लिक्स फिल्म 'सेक्टर 36' ने भी लोगों को बहुत इम्प्रेस किया है. और अब विक्रांत की नई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर आ गया है, जो आपको इम्प्रेस तो करेगा ही साथ ही आपकी जिज्ञासा भी जगाएगा.
'द साबरमती रिपोर्ट' 2002 में, गुजरात के गोधरा में हुए दंगों की पर बेस्ड है. टीजर में इस घटना की तुलना, अमेरिका में हुई 9/11 के हमले से की गई है. फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ ऋद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी हैं.
गोधरा दंगों का सच विक्रांत और राशि 'द साबरमती रिपोर्ट' में दो जांबाज पत्रकारों के रोल में हैं, जिन्होंने गोधरा दंगों को बहुत करीब से देखा है. दोनों मिलकर 'गोधरा दंगों का सच' खोजने निकले हैं. एक सीन में विक्रांत किसी सरकारी दफ्तर जैसी जगह से धक्के देकर बाहर निकाले जा रहे हैं और निकलते हुए वो चिल्ला रहे हैं- 'गोधरा दंगों का सच खाकर बैठ गए, एक दिन देश का बच्चा-बच्चा जवाब मांगेगा तुमसे.'
टीजर की शुरुआत एक कोर्ट के अंदर होती है, जहां विक्रांत पर शायद एक केस चल रहा है. शायद फिल्म में इस केस से ही कहानी आगे बढ़नी शुरू होगी और फिर फ्लैशबैक में चलेगी. इस कहानी में टीवी न्यूज एंकर के रोल में ऋद्धि डोगरा हैं, जो इस घटना को लेकर अपने एक अलग एजेंडे की तैयारी में लग रही हैं. विक्रांत और राशि इन दंगों के पीछे का सच खोजने की मेहनत करते नजर आते हैं और फाइनली टीजर एक दमदार सीन पर खत्म होता है, जो 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की याद दिलाता है. इस सीन में विक्रांत का डायलॉग है- 'ये नया भारत है, ये जवाब देना भी जानता है और सवाल पूछना भी.' यहां देखिए टीजर:
महीन लाकीर पर बैलेंस करता है टीजर टीजर में एक किरदार कहता है- 'सेंटर की ट्रेन उत्तर प्रदेश से होकर जाती है. आने वाले वक्त में वो ट्रेन गुजरात से होकर जाएगी.' ये डायलॉग यकीनन बहुत रेलीवेंट है और देश की राजनीति में हुआ भी कुछ ऐसा है. लेकिन गोधरा का जिक्र भी राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को बांट देता है.
ऐसे में 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर इस घटना पर अपने किसी पॉलिटिकल ओपिनियन से बचता दिखता है. इसकी बजाय फोकस 'दंगों के सच' पर है. ये सच क्या है, ये तो कोई नहीं बता सकता. मगर ये जिज्ञासा जरूर पैदा करता है कि डायरेक्टर धीरज शर्मा की फिल्म में 'सच' की इस खोज का नतीजा फिल्म में क्या निकलता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.